
चंदौली। जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चार आदतन व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों की लगातार आपराधिक गतिविधियों और कानून-व्यवस्था पर असर को देखते हुए की गई है। जिला बदर किए गए अभियुक्तों को छह माह तक जनपद की भौगोलिक सीमा से निष्कासित किया गया है। आदेश के बाद भी यदि ये अपराधी जिले में पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला बदर किए गए अपराधी
- थाना अलीनगर : अनिल कुमार यादव निवासी धमिना (होडहरा) – गोवध, आर्म्स एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज।
- थाना चंदौली : मुकद्दर शाह निवासी डाक बंगला रोड – चोरी, गोवध, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में नामजद।
- थाना धीना : जितेंद्र यादव निवासी बरहन – लूट, गैंगेस्टर एक्ट और मारपीट के कई मामलों में संलिप्त।
- थाना मुगलसराय : दरोगा उर्फ इसराफिल निवासी पथरा – हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट व कई बार 110 सीआरपीसी में कार्रवाई।