fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: जादू से रुपये दोगुना करने का लालच देकर लाखों की ठगी, नटवर लाल का कारनामा जान रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने पकड़ा

चंदौली। जादू के जरिए धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों को चूना लगाने वाला नटवरलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जालसाज लोगों से पैसा लेता और उन्हें खिलौना बैंक के नकली नोटों की गड्डी पकड़ा देता था। नोट का बंडल घर जाकर खोलने की बात कहता और खुद खिसक लेता था। बहरहाल आरोपी चकरघट्टा पुलिस की गिरफ्त में है।

पुलिस के अनुसार हरिश्चंद्रलाल निवासी ग्राम तेंदुआ ने तहरीर देते हुए बताया कि विगत दो फरवरी को मझगांई बाजार के पास एक व्यक्ति मिला। हाल-चाल पूछते हुए विश्वास में लेकर जादू से रुपये बनाकर दोगुना करने की बात कहते हुए 100-100 रुपये के नोटों की गड्डी दिखाई। कहा कि मैं जादू से नकली नोट को असली बना देता हूं और पैसा दोगुना करके दे देता हूं। उसकी बातों और लालच में आकर अपने रिश्तेदारों और मित्रों से तीन लाख रुपये इकट्ठा कर लिए। आठ फरवरी को मझगांई बाजार के पास वह व्यक्ति आया तथा एकांत में ले जाकर अपने बैग से हरे रंग के कपड़े में रखे खिलौना बैंक के नोटों के कई बंडल निकाले और कहा कि घर जोकर 24 घंटे बाद खोलना छह लाख रुपये हो जाएंगे। इस तरह उसने हरिश्चंद्र लाल से तीन लाख रुपये ले लिए।

24 घंटे बाद हरिश्चंद्र ने बंडल खोले को ऊपर और नीचे 100-100 रुपये के असली नोट थे जबकि बीच में खिलौना बैंक के नकली नोट मिले। इस तरह कुल 12 बंडल में 70-70 पीस नकली नोट थे। बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर भैसोडा तिराहे के पास से जालसाज रामदास मौर्या पुत्र जगदंबा मौर्या निवासी छोटी बगही थाना सैयदराजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से नोटों की नकली गड्डी जिसके ऊपर नीचे 100-100 के असली नोट लगे हुए थे बरामद हुए।

नटवरलाल ने जुर्म कबूला
आरोपी रामदास मौर्या ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार है। बनारस दाल मंडी से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट खरीदता है। गड्डी के ऊपर और नीचे असली 100-100 रुपये के नोट इस तरह लगाता है कि लोग सभी नोटों को असली समझ सकें।

Back to top button
error: Content is protected !!