fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: जमीनी विवाद के दौरान सेवानिवृत्त फौजी ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन को लगी गोली

Chandauli News: सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार  जमीन बंटवारे को लेकर चल रही पंचायत खून-खराबे में बदल गई। विवाद के बीच गुस्से में आकर एक रिटायर्ड फौजी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रिटायर्ड जवान मुकेश यादव का पट्टीदार अंशु यादव जमीन की फाट बंदी को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को रिश्तेदारों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई, जो झगड़े में बदल गई। इसी दौरान मुकेश यादव अपना लाइसेंसी असलहा ले आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दरोगा यादव और रमेश यादव (दोनों निवासी सोहदवार), तथा अंशु यादव (निवासी फत्तेपुर कला) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दरोगा यादव और रमेश यादव की हालत चिंताजनक है। आरोपी पूर्व फौजी मुकेश यादव फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार विवादों में शामिल रहा है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Back to top button