fbpx
वाराणसी

वाराणसी : हैदराबाद और स्विट्जरलैंड की कंपनी साथ मिलकर बनाएगी रोपवे, यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए मिले 31 करोड़

वाराणसी। देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का काम शुरू होने के साथ कोई बाधा नहीं पहुंचे, इसको लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने खुद तेजी से काम करने के साथ संबंधित छह विभागों को यूटिलिटि शिफ्टिंग का पैसा भेजना शुरू कर दिया है। इसके लिए शासन ने 31.04 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

इससे बिजली के खंभे, सीवर लाइन, मकान आदि शिफ्ट किए जाएंगे। वीडीए की कोशिश है कि इस महीने के अंत तक मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी करने और यूटिलिटि शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाए। मार्च से रोपवे का काम तेजी से शुरू करने की तैयारी है। रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से शहर की हृदय स्थली गोदौलिया चौराहे तक जाएगा।

इसकी दूरी 3.8 किलोमीटर है। रोपवे परियोजना का जिम्मा सरकार ने हैदराबाद की कंपनी विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (वीएसई) को दिया है। वीएसई स्विट्जरलैंड की कंपनी बार्थोलेट माशिनेंबाउ एजी के साथ मिलकर रोपवे बनाएगी। स्विस कंपनी विश्व समुद्र इंजीनियरिंग को टेक्नोलाजी और उपकरणों की आपूर्ति करेगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!