ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: नरवन क्षेत्र के किसान 9 नवंबर को करेंगे बैठक, बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की उठेगी मांग

 

चंदौली। बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। फसलों को भारी नुकसान होने के बावजूद किसानों को अब तक शासन स्तर से कोई राहत नहीं मिल सकी है। इसी निराशा के बीच नरवन क्षेत्र के किसान आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं। इसी कड़ी में किसान 9 नवंबर (रविवार) को बरहनी विकास खंड के गोरखा गांव स्थित मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिला है, जिससे उनमें आक्रोश और निराशा बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में किसान अपनी आवाज बुलंद करेंगे और मुआवजे की मांग को लेकर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे गोरखा गांव स्थित मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपने अधिकारों की लड़ाई को मजबूत बनाएं।

Back to top button