fbpx
ख़बरेंचंदौली

ईमानदारी की मिसाल: रेलवे चौकी के कांस्टेबल ने महिला का बैग लौटाया, पहल की हो रही सराहना

चंदौली। ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश करते हुए रेलवे कॉलोनी पुलिस चौकी के कांस्टेबल अमित कुमार यादव ने एक महिला का कीमती बैग लौटाया। इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।

 

धानापुर निवासी रीता सिंह का बैग दो दिन पहले वाहन पकड़ने के दौरान छूट गया था। रेलवे चौकी क्षेत्र में लावारिस हालत में यह बैग मिला, जिसमें एक कीमती मंगलसूत्र, कान का झुमका और चार मीना (पैर की बिछिया) रखी हुई थी। कांस्टेबल अमित कुमार यादव ने ईमानदारी दिखाते हुए बैग में रखी सभी वस्तुओं को सुरक्षित रूप से रीता सिंह को लौटाया। इस सराहनीय कार्य के लिए कांस्टेबल की प्रशंसा की जा रही है।

Back to top button