ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पूर्व विधायक मनोज ने बजाई ईंट से ईंट, खुली जिला प्रशासन की नींद, ठेकेदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी गई ईंट

चंदौली। बरहनी विकासखंड के ग्राम रेरूआ में ₹460.51 लाख की लागत से चल रही “रेरूआ पम्प नहर आधुनिकीकरण परियोजना” में खराब गुणवत्ता की ईंट प्रयोग किए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने धनाइतपुर माइनर का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में प्रथम श्रेणी की ईंटों का उपयोग पाया गया। लेकिन पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की ओर से विगत आठ मई को जारी किए गए वीडियो के आधार पर दोयम दर्जे की ईंटों की आपूर्ति की संभावना व्यक्त की गई।

 

इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने ठेकेदारों—मैसर्स पूजा इंटरप्राइजेज और मैसर्स धीरेन्द्र विक्रम सिंह—से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि यदि कार्यस्थल पर निम्न गुणवत्ता की ईंटें पाई गई हों तो उन्हें तुरंत हटाकर प्रथम श्रेणी की ईंटें लगाई जाएं।

इसके अलावा, पूर्व में कराए गए ब्रिक लाइनिंग कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए ईंटों के सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट में खामी मिलने पर ठेकेदारों के भुगतान से 1% पेनाल्टी काटी जाएगी। अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर ठेकेदारों के खिलाफ अनुबंध रद्द करने, जमानत राशि जब्त करने व ब्लैकलिस्ट करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!