fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अतिक्रमणकारियों को तीन दिन की मोहलत, पड़ाव से पचफेड़वां तक सड़क किनारे से हटेगा अतिक्रमण

चंदौली। लोक निर्माण विभाग पड़ाव से पंचफेड़वां तक हाईवे और जीटी रोड के किनारे सरकारी जमीन पर काबिज अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने की तैैयारी में जुट गयाा है। कच्चा-पक्का निर्माण कराकर सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने वालें को स्वतः अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है। यदि निर्धारित अवधि के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया तो विभाग कार्रवाई करेगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में आने वाला खर्च भी अतिक्रमणकारी से ही वसूला जाएगा।

पड़ाव से पचफेड़वां तक जीटी रोड व हाईवे के सर्विस रोड के किनारे कई लोगों ने अवैध कब्जा कर बड़ी इमारतें और प्रतिष्ठान बना लिए हैं। सड़क किनारे पक्के चबूतरे बनाए दिए गए हैं। वहीं टीनशेड व अन्य तरीके से सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण किया गया है। लोक निर्माण विभाग अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी कर चुका है लेकिन कब्जेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। लगभग एक पखवारे पहले भी नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था। हालांकि अवैध कब्जा अभी बदस्तूर जारी है। ऐसे में विभाग ने सख्त रूख अख्तियार करने की योजना बनाई है। विभाग ने अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया है। यदि लोगों ने खुद से अवैध निर्माण नहीं हटाया तो जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसका खर्च भी अतिक्रमणकारी को ही वहन करना होगा। एक्सईएन प्रांतीय खंड डीपी सिंह ने बताया कि सड़क किनारे अवैध ढंग से कब्जा करने वालों को तीन दिन का समय दिया गया है। यदि कब्जा नहीं हटाया तो विभाग प्रत्येक दशा में कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Back to top button