fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : ब्लाक स्तर पर लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी, जानिये शेड्यूल

चंदौली। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देश पर जिला सेवायोजन विभाग व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से ब्लाक स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। निर्धारित तिथियों पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि नौकरी के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेंगी।

जानिये शेड्यूल

चकिया ब्लाक में 21 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समन्यु महिला महाविद्यालय परिसर लालपुर चिह्नित किया गया है। इसी प्रकार सकलडीहा ब्लाक के लिए 22 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर रेवसा और नियामताबाद का 23 दिसंबर को उददेश्य प्राईवेट आईटीआई परिसर, पीडीडीयू नगर, आईपी सिनेमा मुगलसराय के सामने आयोजित होगा।

आनलाइन व आफलाइन कर सकते हैं प्रतिभाग

रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेला में सिक्योरिटी, बैंकिंग, सेवा प्रदाता क्षेत्र की तमाम निजी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए आईटीआई, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथि पर सुबह 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!