fbpx
वाराणसी

वाराणसी : जी-20 समिट के लिए सारनाथ होगा स्पेशल जोन, पूरे क्षेत्र को दिया जाएगा हेरिटेज लुक

वाराणसी। जी-20 को अप्रैल माह से शुरू होने 20 मीटिंग की तैयारियाँ हो गई है। सारनाथ को स्पेशल जोन में रखे जाने की तैयारी है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने इस क्षेत्र के खाली स्थल में पार्क विकसित करने के साथ ही पूरे क्षेत्र को हेरिटेज लुक देने के लिए निर्देशित किया है। विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन और पुरातत्व विभाग को संयुक्त रूप से इस दिशा में कार्य करने के लिए कहा है। विश्व बैंक के सहयोग से संचालित प्रो- पुअर पर्यटन विकास परियोजना में हो रहे सीवेज समेत अन्य कार्य को मार्च तक पूरा कराने का कहा है।

जी-20 की मीटिंग के दौरान बनारस की ब्रांडिंग की पूरी तैयारी है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पचास करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। इसमें सभी विभागों का अलग अलग बजट है। नगर निगम की ओर से बीस करोड़ की डिमांड के सापेक्ष चार करोड़ रुपये अभी मिले हैं।। टेडरिंग की प्रक्रिया भी लगभग सभी विभागों ने पूरी कर ली। बताया जा रहा है कि बजट मिलते ही तेजी से कार्य शुरू हो जाएगा।

क्षेत्र के सभी मंदिरों के आस-पास मुकम्मल साफ सफाई, अतिक्रमण हटाने के साथ माडल के रूप में विकसित कराने का भी निर्देश दिया है। जी- 20 मीटिंग में आने वाल डेलीगेट्स के सारनाथ जाना लगभग तय माना जा रहा है। इसलिए प्रशासन इस क्षेत्र को पूरी तरह हेरिटेज के पैमाने पर उतारने में जुटा हुआ है।

महाशिवरात्रि के बाद जी-20 के थीम पर शहर के प्रमुख सार्वजनिक भवनों का रंग रोगन होगा। सीडीओ की ओर से महात्मा काशी विद्यापीठ व काशी हिंदू विश्वविद्यालय से फाइन आट्स से जुड़े छात्रों की सूची मांगी गई है। कमिश्नर ने पहले ही बीडीए को इस कार्य में छात्रों का सहयोग लेने का निर्देश दिया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!