Uncategorizedख़बरेंचंदौली

दवा कारोबारी हत्याकांड : आरोपितों की गिरफ्तारी से आक्रोश, विधायक आवास के बाहर धरने पर बैठे जायसवाल समाज के लोग , विधायक के सामने ही की नारेबाजी

चंदौली। मुगलसराय में रोहिताश पाल हत्याकांड में जायसवाल समाज के तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। समाज के लोगों ने गुरुवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के आवास के बाहर सड़क पर धरना दिया। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि पुलिस बेगुनाह लोगों को फंसा रही है।

 

धरना दे रहे लोगों ने कहा कि एक नौजवान व्यापारी की हत्या की घटना के बाद धरना-प्रदर्शन हुए। पुलिस ने इस मामले में जिस तरह तीन बेगुनाह व्यापारियों को फंसाया है, वह गलत है। इन व्यापारियों का कभी कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। जिस प्रापर्टी को लेकर विवाद था, उसका पैसा भी वापस आ गया था। समाज के लोगों को ऐसी शंका है कि पुलिस ने गलत तरीके से दबाव में आकर काम किया है। इसलिए समाज की बैठक जायसवाल भवन में आहुत की गई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि विधायक से मिलकर अपनी मांगें रखी जाएंगी।

 

जायसवाल समाज के लोगों को जिस तरह से फर्जी मुकदमे में फंसाकर 120बी के तहत मर्डर का चार्ज लगाकर उनके साथ पुलिस ने अन्याय करने का काम किया है। इसलिए विधायक से यह अपेक्षा है कि समाज के लोगों के साथ खड़े होंगे और पुलिस पर न्याय करने के लिए दबाव बनाएंगे। कहा कि युवा साथी रोहिताश पाल की निर्मम हत्या हुई है। व्यापारी समाज उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, लेकिन निर्दोष लोगों पर कार्रवाई सहन नहीं की जाएगी। हत्याकांड में पुलिस ने साजिशकर्ता के रूप में मुगलसराय के मनोज और ओमप्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।

Back to top button
error: Content is protected !!