fbpx
अजब-गजब / वायरल वीडियोराज्य/जिलावाराणसी

बीएचयू में आया कोरोना से जुड़ा दुनिया का पहला मामला, चिकित्सक भी हैरान, चंदौली से कनेक्शन

वाराणसी। बीएचयू में गुरुवार को कोरोना से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने चिकित्सकों को भी हैरत में डाल दिया। कोविड निगेटिव महिला के गर्भ सै पैदा हुई बच्ची पाजिटिव निकली। दावा किया जा रहा है कि यह अपने आप में दुनिया का पहला मामला हो सकता है। अभी तक इस तरह का केस सामने नहीं आया। फिलहाल मां और बच्ची दोनों की स्वस्थ हैं। महिला चंदौली के सेमरा गांव की रहने वाली है।
चंदौली के सेमरा गांव निवासी महिला वाराणसी के कैंट क्षेत्र में रहती है। प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 24 मई को उसे बीएचयू में भर्ती कराया। 24 मई को महिला का आरटीपीसीआर नमूना लिया गया। बीएचयू के एमआरयू लैब से उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 25 मई को महिला ने बच्ची को जन्म दिया। एहतियात के तौर पर बच्ची की भी सैंपलिंग कराई गई। 26 मई को उसकी पाजिटिव रिपोर्ट देखकर चिकित्सक भी हैरान रह गए। अभी तक ऐसा मामला देखने और सुनने को नहीं मिला था। चिकित्सकों का कहना है कि यदि मां कोरोना पाजिटिव है तो उससे पैदा होने वाला नवजात कोविड पाजिटिव हो सकता है। कई मामलों में तो कोविड पाजिटिव मां से पैदा हुए बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन यह मामला वाकई अचंभित करने वाला है। वहीं महिला का कहना है कि वह कभी कोरोना पाजिटिव नहीं रही। ना ही उसे किसी प्रकार की कोई समस्या थी। बहरहाल चिकित्सकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!