ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: डीएम ने लापरवाही पर एक्सईएन का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस जारी, जानिए आखिर क्यों नाराज हुए जिलाधिकारी

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत उप निदेशक कृषि द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त प्रस्तुत करने से हुई। इसके बाद किसानों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। उन्होंने लापरवाही पर एक्सईएन बिजली का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

किसानों ने बताया कि धानापुर और सकलडीहा फीडर पर लो-वोल्टेज की गंभीर समस्या है, जिसके चलते नलकूप और सबमर्सिबल पंप नहीं चल पा रहे हैं। इससे धान जैसी फसलों की सिंचाई बाधित हो रही है और फसल खराब होने का खतरा बना हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप को कड़े निर्देश दिए कि नलकूप खराब होने की सूचना मिलते ही तत्काल मरम्मत सुनिश्चित की जाए।

विद्युत विभाग की लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई। पिछली बैठक में प्राप्त शिकायतों की मौके पर जांच न करने पर अधिशासी अभियंता विद्युत का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि सभी लंबित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया जाए और देरी के कारणों की स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक में कुछ किसानों ने नहर और नालों में कचरा फेंकने से जाम होने की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि इससे सिंचाई व्यवस्था बाधित हो रही है। जिलाधिकारी ने इस पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया और निर्देशित किया कि दोषियों की पहचान कर उन पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित और ठोस समाधान जरूरी है। कृषि विभाग, विद्युत, नलकूप, बंधी, चंद्रप्रभा परियोजना और अन्य संबंधित अधिकारी टीम बनाकर ब्लॉक और तहसील स्तर पर नियमित बैठक करें। किसानों की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के साथ ही उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से भी जोड़ा जाए।

फार्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को चेतावनी दी और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ आर. जगत साईं, जिला कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता, किसान बंधु दीनानाथ श्रीवास्तव, रतन सिंह, शेषनाथ, बलदाऊ सहित कई प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Back to top button