fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : डीएम ने नौगढ़ के औरवाटाड़ व छानपातर दरी का लिया जायजा, निर्माण की गति सुस्त होने पर हुए नाराज, कार्यदायी संस्था को नोटिस

चंदौली। नौगढ़ स्थित औरवाटाड़ एवं छानपातर दरी जिले के पर्यटन का केंद्र बनेंगे। इसके लिए टूरिज्म विभाग की ओर से निर्माण कराया जा रहा है। एडवेंचर गेम्स, खेलकूद, कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाएं विकसित की जा रही हैं। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शनिवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीएफओ को कार्यदायी संस्था को नोटिस भेजने का निर्देश दिया।

औरवाटाड़ में एडवेंचर गेम्स, टॉयलेट, खेलकूद और कैंटीन आदि का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि वहां आने वाले पर्यटकों को सहूलियत हो सके। हालांकि कार्यदायी संस्था की ओर से काफी धीमी गति से निर्माण कराया जा रहा है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था को नोटिस भेजें। वहीं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत दी कि टाइमलाइन 10 फरवरी 2024 तक हर हाल में निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप पूरा कराएं।

Back to top button