fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : डीएम-एसपी ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण, मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान की तैयारी देखी

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने गुरुवार को बलुआ गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान घाट पर मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान को लेकर तैयारी देखी। गंगा सेवा समिति की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों व समिति के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

 

इस बार मकर सक्रांति 15 जनवरी व मौनी अमावस्या 9 फरवरी को पड़ रही है। मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या के दिन बलुआ गंगा घाट पर स्नानार्थियों का रेला उमड़ेगा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे। ऐसे में अधिकारियों ने घाट की सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, बैरिकेटिंग, महिला चेंजिंग रूम आदि व्यवस्थाएं देखी। घाट पर बनने वाली जल पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। बताया गया कि जिला पंचायत से गंगा में बैरिकेटिंग, घाट पर लाइट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करानी होती है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, ब्लाक कर्मियों को व्यवस्था ठीक करने के लिए निर्देशित किया। गंगा सेवा समिति को खोया पाया सूचना की कैम्प लगाने को कहा। कहा कि घाटों पर गोताखोरों को मुस्तैद रखा जाए। गंगा में स्थायी बैरिकेटिंग के सवाल पर दीपक जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कों पत्रक दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने जल्द कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। वहीं अधिकारियों को कार्य दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे,  क्षेत्राधिकारी रघुराज, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी अशोक मद्देशिया, अभियंता पुष्कर, खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा, जिला प्रशाशनिक अधिकारी आनन्द सिंह, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, जागृति यादव, अमृत चौरसिया आदि रहे।

Back to top button