ख़बरेंचंदौली

DM ने सकलडीहा तहसील में सुनी फरियादियों की समस्या, बोले, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं

चंदौली। जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सकलडीहा तहसील में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने समस्याएं सुनीं। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि यदि जानबूझकर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि इस समाधान दिवस में कुल 95 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शिकायतों का मुख्य रूप से भूमि, विकास, सिंचाई, विद्युत और पुलिस विभाग से संबंधित होना पाया गया। सभी विभागीय अधिकारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने लाभार्थी योजनाओं, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन, और निर्विवाद वरासत मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर करना अनिवार्य है, और इसके लिए आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायतों की ट्रैकिंग की जाती है।

 

डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा हीलाहवाली की जाती है या जानबूझकर निस्तारण में देरी होती है, तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक प्रभावी हो रही है, लेकिन संबंधित विभागों को और अधिक गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई.के. राय, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!