वाराणसी

असि और वरुणा नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए DM ने दिया 15 दिन का अल्टिमेटम, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

वाराणसी। डीएम ने असि और वरुणा नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों और विभागों को 15 दिन का अल्टिमेटन दिया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि वरुणा और असि नदी को हर हाल में संरक्षित किया जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिये।

डीएम ने वरुणा और असि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए वीडीए, नगर निगम, सिंचाई विभाग समेत संबंधित उप जिलाधिकारी और अपर नगर मजिस्ट्रेट की गठित टीम को 15 दिन का वक्त देते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने वरुणा में निस्तारित होने वाले नालों को तत्काल ठीक कराकर नगर निगम को सौंपने, बंधों पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण कराने का निर्देश दिया है। डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में वरुणा व असि नदी के कायाकल्प की दिशा में अब तक हुए कार्यों व राष्ट्रीय हरित अधिकरण की ओर से सौरभ तिवारी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित आदेश अनुपालन में निष्पादन समिति की बैठक हुई।

डीएम ने कहा कि एक महीने में सभी संबंधित विभाग एनजीटी के आदेश का अनुपालनन करें। सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल सर्वेक्षण करा कर सीडब्ल्यूएस एवं बायो डायवर्सिटी पार्क की डिटेल डिजाइन ड्राइंग प्राप्त कर अप्रैल तक कार्यवाही पूरी कराएं।

डीएम ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 80 एमएलडी और 140 एमएलडी क्षमता के एसटीपी दीनापुर और आठ एमएलडी भगवानपुर के एसडीपी का तत्काल डीपीआर तैयार करा कर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को स्वीकृत हेतु प्रेषित करने का निर्देश दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!