चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव में इतना ही खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, आयोग का फरमान

चंदौली। यूं तो जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में करोड़ो के वारे-न्यारे हो जाते हैं। लेकिन आयोग दोनों ही पदों के लिए खर्च की सीमा तय कर दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी अधिकतम चार लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं जबकि ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवारों को दो लाख रुपये में ही चुनाव लड़ना होगा। यही नहीं इस धनराशि के खर्च का विवरण व्यय रजिस्टर में भरकर देना भी होगा।

शासन ने कोरोना महामारी को देखते जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव कुछ समय के लिए टालने का निर्णय लिया है। संभावना जताई जा रही है कि 15 से 20 जून के बीच चुनाव हो सकते हैं। चुनाव की तिथि आगे बढ़ने से सरगर्मी थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन संभावित उम्मीदवार और उनके आका अपनी-अपनी गोटी सेट करने में शिद्दत से जुटे हुए हैं। चंदौली जिले की बात करें तो यहां जिला पंचायत सदस्य के 35 और क्षेत्र पंचायत के 995 पदों पर चुनाव कराए गए थे। निर्वाचन आयोग ने फरमान जारी किया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चार लाख और ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी दो लाख रुपये खर्च कर सकेंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!