
वाराणसी। देव दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार की शाम पतित पावनी मां जाह्नवी के अर्धचंद्रकार घाटों ने दीपों का ऐसा हार पहना, मानों देवलोक की दीप्ति काशी में आलोकित हो उठी हो। अस्सी से लेकर नमो घाट तक दीपमालाओं ने अद्भुत और अलौकिक आभा बिखेरी। गंगा उस पार शानदार आतिशबाजी ने देश-विदेश से आए पर्यटकों को रोमांचित किया तो चेतसिंह घाट पर थ्री डी लेजर शो में काशी की धार्मिक परंपरा और आध्यात्मिक दर्शन की झलक देखने को मिली। दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्वप्रसिद्ध महाआरती ने आध्यात्म और राष्ट्रभक्ति के साथ ही स्वच्छ और निर्मल गंगा के संकल्प को जीवंत किया। ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित महाआरती में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर बलिदानियों के परिजनों को भगीरथ शौर्य सम्मान से नवाजा गया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ ही दुनिया भर से करीब 20 लाख पर्यटक और श्रद्धालु इस अलौकिक पल का साक्षी बनने के लिए काशी पहुंचे। तस्वीरें में देखिये काशी की देव दीपावली का अद्भुत नजारा …….।
देखिये तस्वीरें ….





















