
चंदौली । बलुआ–चहनियां, धानापुर वाया जमानिया मार्ग के टू-लेन बनने के बाद इस सड़क पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। भारी भीड़ के कारण चहनियां से जमानिया के बीच आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बढ़ते खतरे और यातायात दबाव को देखते हुए ग्रामीणों ने इस मार्ग को फोर लेन किए जाने की मांग उठाई है और इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुहार लगाई है।
इस संबंध में सांसद बीरेंद्र सिंह कुछ माह पूर्व केंद्रीय मंत्री गडकरी को एक विस्तृत पत्र सौंप चुके हैं, जिस पर उन्होंने परियोजना पर विचार का आश्वासन दिया था।
समाजसेवी जितेंद्र मिश्रा और जय सिंह ने बताया कि मार्ग पर हल्के और भारी वाहनों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए फोर लेन बनाना आवश्यक है। यह सड़क बिहार राज्य से होकर रिंग रोड हाईवे से जुड़ती है, जिससे यात्रा दूरी लगभग 80–90 किलोमीटर कम हो जाती है।
यह मार्ग सारनाथ, उत्तर प्रदेश से होते हुए गया, बिहार तक सीधे जुड़ता है, जिससे बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है। सारनाथ वह ऐतिहासिक स्थल है जहां महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश दिया था, जिससे इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व और भी बढ़ जाता है। टू-लेन बनने के बाद से बिहार राज्य के मंत्री, वीवीआईपी और अधिकारियों का इस मार्ग से आवागमन बढ़ गया है जिसके कारण यातायात का दबाव और अधिक हो गया है।

