ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुटुन हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोपाल सिंह नाटकीय ढंग से आगरा से गिरफ्तार, जानिये क्या बोले चंदौली एसपी

चंदौली। धानापुर के चर्चित राजकुमार उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को एसटीएफ और आगरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से आगरा से गिरफ्तार किया। गोपाल पर आईजी स्तर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है। चंदौली पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की कवायद में जुट गई है।

 

बीते 1 मई को धानापुर कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास गैंगस्टर मुटुन यादव को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। बदले की आग में की गई इस हत्या में गोपाल सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था। पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में गोपाल, अभिषेक सिंह और गाजीपुर के विशाल पासी पर आईजी स्तर से इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई थी।

 

पुलिस टीमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं। इसी बीच खबर मिली कि मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को आगरा में पकड़ा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि गोपाल सिंह को रिमांड पर लेने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही पुलिस टीम उससे पूछताछ कर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व हत्या में प्रयुक्त असलहों की बरामदगी का प्रयास करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!