चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

बिटिया ने बढ़ाया मान: Daddy’s International School की छात्रा पलक को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवपूर्ण सम्मान

चंदौली। Daddy’s International School कांटा विशुनपुरा की मेधावी छात्रा पलक प्रकाश ने MU20 Opportunity Summit में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए Honourable Mention Award अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के लगभग तीन हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया, जहां पलक ने इंडोनेशिया (UNESCO) में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

MU20 Opportunity Summit एशिया के सबसे बड़े हाई स्कूल कैरियर सम्मेलनों में से एक माना जाता है। इसमें विद्यार्थी वैश्विक मुद्दों पर वाद-विवाद, चर्चा, और नीति निर्धारण की बारीक समझ विकसित करते हैं। Palak ने अपनी तर्कशक्ति, आत्मविश्वास और सशक्त प्रस्तुति के बल पर निर्णायकों को प्रभावित किया और विद्यालय तथा जिले को गौरवान्वित किया।Daddy’s International School के Founder एवं Managing Director, Dr. Vinay Prakash Tiwari ने कहा, “हमारी शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम विद्यार्थियों को नेतृत्व और समस्या समाधान की वास्तविक क्षमताओं से सुसज्जित करते हैं। Palak की सफलता हमारे विद्यालय की दृष्टि और अनुशासन का अंतरराष्ट्रीय प्रमाण है।”विद्यालय के MD एवं Principal Dr. Ajay Srivastava ने कहा, पलक जैसी मेहनती, विनम्र और लक्ष्य के प्रति समर्पित छात्रा हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देती है।”Daddy’s International School अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता, सैन्य अनुशासन, भारतीय संस्कार आधारित शिक्षा और आधुनिक वैश्विक दृष्टिकोण के लिए निरंतर पहचान बना रहा है। वहीं, विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और प्रवेश परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित होगी।

Back to top button