
वाराणसी। बीएचयू में मंगलवार की रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बवाल हो गया। मामूली विवाद को लेकर सुरक्षाकर्मियों से छात्र भिड़ गए। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले। गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों समेत कई सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सूचना के बाद तीन थानों की फोर्स और कई ट्रक पीएसी कैंपस में पहुंची और छात्रों को खदेड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है।

घटना के दौरान एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास पथराव औऱ तोड़फोड़ देखने को मिला। इस दौरान करीब 10 से ज्यादा सजावटी गमले, कई वाहनों और कुर्सियों को तोड़ दिया गया। इसके अलावा तमिल संगमम कार्यक्रम से जुड़े “वणक्कम काशी” के दो बड़े पोस्टर भी फाड़ दिए गए। मौके पर करीब आधा किलोमीटर तक ईंट और पत्थर बिखरे हुए देखे गए। कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

सूत्रों के अनुसार विवाद की शुरुआत राजाराम हॉस्टल के पास एक छात्रा को वाहन से धक्का लगने के बाद हुई। इसको लेकर छात्र शिकायत लेकर मौके पर पहुंचे, जहां कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि घटना से पहले मुंह बांधे कुछ छात्रों ने एक छात्र पर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और स्थिति बिगड़ गई।

बवाल बढ़ने के बाद छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई और तनाव और बढ़ गया। मौके की नाजुक स्थिति देखते हुए तीन थानों की पुलिस, 10 चौकियों का बल और पीएसी के जवान कैंपस में तैनात किए गए। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा।
बीएचयू प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि परिसर में बवाल की सूचना पर फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। सतत निगरानी की जा रही है।

