
चंदौली। उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल से मिला। इस दौरान पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह की ओर से नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के पुत्र अखिलेश जायसवाल के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौच करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्हें हटाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि सीओ की ओर से चार मई को व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री/पूर्व चैयरमैन राजकुमार जायसवाल के पुत्र अखिलेश जायसवाल व भाई वीरेन्द्र जायसवाल के साथ अभद्र व्यवहार,गाली गलौज देना,थप्पड़ मारकर कर उन्हें अपमानित करने का कार्य किया गया। इतना ही नहीं, लगातार चार-बार के सभासद राजेश जायसवाल और सभासद रामजी गुप्ता को भी अपमानित करते हुऐ थाने में बन्द कर दिया गया था। उन लोगो को मतदान देने से भी वंचित कर दिया गया। कहा कि व्यापारियों को अपमानित करने का काम किया गया। इससे काफी रोष है। ऐसे में सीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया जाए। इस दौरान चंद्रेश्वर जायसवाल, राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार, अशोक केशरी, देवीशरण जायसवाल, राजेश जायसवाल, मनोज कुमार, प्रदीप जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, शिवजी, विकास आदि मौजूद रहे।