ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग ने फिर पकड़ा जोर, नागरिकों ने खटखटाया नए जिलाधिकारी का दरवाजा

चंदौली। मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर के प्रबुद्धजनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी चंदौली से मिला और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि जीटी रोड पर प्रतिदिन भीषण जाम लगता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी होती है। मुगलसराय रेलवे जंक्शन पर देशभर से यात्रियों की आवाजाही होती है, ऐसे में जाम के कारण यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती हैं, एंबुलेंस फंसती हैं और स्कूली बसें घंटों जाम में अटकी रहती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में फोर लेन सड़क तोड़कर पुनः फोर लेन ही बनाई जा रही है, जिससे जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए कहा कि पहले से पास सिक्स लेन सड़क का निर्माण रोकने के पीछे अतिक्रमण एक बड़ा कारण है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हटाया नहीं जा रहा है।

हिमांशु तिवारी ने कहा कि जब तक डीपीआर संशोधित नहीं होती, चौड़ीकरण कार्य रोका जाए। वहीं अजय यादव गोलू ने कहा कि शासन का सिक्स लेन निर्माण का आदेश होने के बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता आपत्तिजनक है।

यदि मांगें नहीं मानी गईं तो जल्द ही बड़ा जनांदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मौके पर ललित शर्मा एडवोकेट समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!