ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  कुल्हाड़ी से हमला कर दो लोगों को कर दिया था जख्मी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

चंदौली। बलुआ पुलिस ने कुल्हाड़ी से हमलाकर दो लोगों को घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। आरोपी ने एक दिन पहले कुल्हाड़ी से हमलाकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी रही।

फूलपुर निवासी दिलीप कुमार पुत्र बलिराम राम ने पुलिस को तहरीर दी थी कि सुरज कुमार पुत्र विश्वनाथ राम, निवासी फूलपुर, ने पुराने विवाद के चलते भोजापुर और गुरेरा के बीच रास्ते में उनके पिता और भतीजे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। सूरज ने पहले से घात लगाकर दिलीप के पिता के सिर और चेहरे पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद उसके भतीजे रामकिशुन पर भी हमला कर उसे कई चोटें पहुंचाईं।

 

तहरीर के आधार पर थाना बलुआ में मु.अ.सं.-173/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 352, 351(3), 333 व 109(1) के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सकलडीहा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में बलुआ एसओ डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, एसआई जमीलुद्दीन खान और कांस्टेबल राजेश कुमार सरोज शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!