
चंदौली । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाशपुरी मोड़ पर स्वागत इलेक्ट्रॉनिक के सामने खड़ी रेलवे ठेकेदार राजेश गुप्ता, निवासी पटेल नगर, की फोर व्हीलर कार का शीशा तोड़कर उचक्के गाड़ी में रखा नकदी व महत्वपूर्ण कागजात से भरा बैग चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि बैग में लगभग 25 हजार रुपये थे। बैग बाद में वी-मार्ट के पास फेंका हुआ पाया गया। कागज तो मिल गए लेकिन रुपए गायब थे। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुट गई है। नगर बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

