ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में ओवरलोडिंग पर शिकंजा: चार ट्रक सीज, 14 का चालान

 

चंदौली। जिले में बुधवार को एआरटीओ और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे पर ओवरलोडिंग और नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने चार ट्रकों को मौके पर ही सीज कर दिया, जबकि 14 भारी वाहनों का चालान किया गया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिकों और चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालक तो अधिकारियों की गाड़ियां देखते ही रास्ता बदलते नजर आए।

इस अभियान का नेतृत्व एआरटीओ डॉ. सर्वेश कुमार गौतम और खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने किया। जांच के दौरान कई ट्रक और डंपर के दस्तावेज अधूरे पाए गए, साथ ही ओवरलोडिंग की पुष्टि होने पर उन्हें सीज किया गया।

एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि चार ओवरलोडेड ट्रकों को सीज किया गया है और 14 वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग सड़क हादसों का बड़ा कारण है, साथ ही इससे सड़कों की उम्र घटती है और सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!