चंदौलीराज्य/जिला

मनरेगा में भ्रष्टाचार: खखड़ा गांव मनरेगा में 128 ‘कागजी मजदूर’ काम शून्य, पुरानी तस्वीरों से फर्जी हाजिरी का आरोप

Chandauli News: शहाबगंज विकास खंड के खखड़ा गांव में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। सरकारी अभिलेखों के अनुसार, गांव में प्रतिदिन 128 मजदूर काम करते दिखाए जा रहे हैं, जबकि मौके पर कोई कार्य होता नजर नहीं आता।

आरोप है कि कार्यस्थल पर काम न होने के बावजूद, पुरानी बरसाती मौसम की तस्वीरों का उपयोग कर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। इन तस्वीरों को मनरेगा पोर्टल पर अपलोड कर मजदूरों के नाम पर भुगतान किया जा रहा है।

गांव के मनोज, संजू, टिंकल, बडू, धनंजय और बृजेश सहित कई ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं। हालांकि, उनकी शिकायतों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, केवल आश्वासन दिए गए हैं।

खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने मामले की जानकारी होने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई और लूटे गए धन की वसूली की मांग की है।

मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में इस तरह की अनियमितताएं गरीबों के रोजगार के अधिकार का हनन करती हैं। जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सार्वजनिक जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक ऐसी ‘कागजी रोजगार’ की स्थिति बनी रह सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!