
चंदौली। आंकड़ों के आधार पर कह सकते हैं कि चंदौली में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है। गुरुवार को 45 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 99 लोग संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुए जबकि छह की मौत की सूचना मिली है। जबकि 45 संक्रमितों में एक बालक, 13 महिला व 31 पुरुष शामिल हैं।
बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 06 व नगरीय क्षेत्र का 01, चहनिया के 06, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 03 व नगरीय क्षेत्र का 01, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 10 व नगरीय क्षेत्र का एक, नौगढ़ के 5, नियामताबाद ब्लाक के 03, पीडीडीय. नगर के 05, सकलडीहा ब्लाक के 03 व शहाबगंज ब्लाक का 01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1734 नमूने संग्रहित किए गए। जिले में अब तक कोविड के कुल 15467 केस मिल चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 1660 है। 13554 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं व अब तक कुल 253 की मृत्यु हो चुकी है।