ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, पटरी दुकानदारों को आर्थिक मदद

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना की बेलगाम रफ्तार थमने के बाद भी एहतियात के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि 24 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दी है। शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में सभी पंजीकृत पटरी दुकानदारों को आर्थिक सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रदान करने का फैसला लिया गया।
प्रदेश में लाकडाउन की अवधि 17 मई तक थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने लाकडाउन के सकारात्मक असर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को देखते हुए इस अवधि को 24 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीएम ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने पर मंत्रियों से राय ली। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाया जाना ही उचित होगा। इस एक कारण यह भी है कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हुई है और रिकवरी दर बढ़ा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है। लिहाजा प्रदेश सरकार किसी तरह के रिस्क के मूड में नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!