fbpx
वाराणसी

UP Board Result 2023 : वाराणसी की सिमरन पटेल ने किया 12वीं में टॉप, 10वीं में नमन गुप्ता ने बने टॉपर

वाराणसी। UP बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार वाराणसी में इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजातालाब स्थित कचनार के श्रद्धा इंटर कॉलेज की छात्रा सिमरन पटेल ने टॉप किया है। वहीं रामनगर के रहने वाले नमन गुप्ता ने हाई स्कूल टॉप किया है।

12वीं में टॉप करने वाली सिमरन पटेल ने कुल 500 अंक में से कुल 482 अंक प्राप्त किया है। सिमरन पटेल ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में वाराणसी जनपद और अपने स्कूल के नाम को रोशन किया है। वहीं श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले नमन गुप्ता हाई स्कूल में कुल 600 नंबरों में से 585 नंबर प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। नमन गुप्ता ने 97.50 प्रतिशत नंबर हासिल किया है।

इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। वहीं 4 लाख से ज्यादा से रजिस्टर्ड छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रत‍िशत 86.64 % और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 93.34% है। बता दें कि, इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!