fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

16 मुकदमे, 25 हजार का ईनाम, यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित शातिर बदमाश अमन चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंदौली। यूपी गैगेस्टर एक्ट में वाछित 25 हजार का ईनामी बदमाश अमन सिंह उर्फ दिवाकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बबुरी पुलिस ने रविवार की शाम यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। अमन पर बबुरी और धीनाा थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, गुंडा, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी के पास से चोरी की बाइक और पिस्टल बरामद हुई।
बबुरी थाना अंतर्गत सिरकुटिया गांव निवासी अमन सिंह उर्फ दिवाकर शातिर किस्म का बदमाश है। उसे बबुरी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। वह यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था। उसपर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने उसे बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से जो बाइक बरामद हुई वह वाराणसी के भेलूपुर इलाके से चोरी की गई थी। अमन बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उसका इस्तेमाल कर रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, सत्यनारायण शुक्ल, अवधेश सिंह, जयप्रकाश यादव, अखिलेश सिंह, मनोज कुमार, गौरव यादव आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!