
चंदौली/लखनऊ। चंदौली जनपद के भूमाफियाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ में बड़ी कार्रवाई की गई। फर्जी दस्तावेजों के जरिए इंदिरानगर स्थित करोड़ों की जमीन और मकान पर कब्जा करने वाले चंदौली निवासी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं पीड़िता को महज 24 घंटे के भीतर उसका मकान कब्जा मुक्त करा दिया गया।
पीड़िता अंजना, जो सेना में मेजर रहे स्व. बिपिन चंद्र भट्ट की बेटी हैं, लंबे समय से सीजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं और रिहैब सेंटर में इलाजरत थीं। इसी का फायदा उठाकर चंदौली के बलवंत कुमार यादव उर्फ बब्लू और उसके साथी मनोज कुमार यादव ने फर्जी कागजात तैयार कर उनके इंदिरानगर स्थित ए-418 नंबर मकान पर कब्जा कर लिया था।
सीएम से मिलते ही बदली तस्वीर
31 दिसंबर को अंजना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजा यह रहा कि 24 घंटे के भीतर प्रशासन और पुलिस ने जांच पूरी कर अंजना को उसका मकान वापस दिला दिया।
चंदौली के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस प्रकरण में चंदौली निवासी
बलवंत कुमार यादव उर्फ बब्लू पुत्र रामदुलारे यादव, निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना सैयदराजा
मनोज कुमार यादव पुत्र स्व. उमाशंकर यादव, निवासी दाउदपुर, थाना कोतवाली को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति हड़पने का आरोप है।

