ख़बरेंचंदौली

Chhath Pooja : महापर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, आईजी ने डीएम और एसपी संग बलुआ घाट का किया निरीक्षण, देखी तैयारी  

चंदौली। जिले में छठ महापर्व को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। घाटों, तालाबों की सफाई कराई गई है। वहीं सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने बलुआ स्थित गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा तथा सुविधा इंतजामों का जायजा लिया। अधिकारियों ने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल, गोताखोरों और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर दिया, ताकि पर्व के दौरान किसी भी आकस्मिक घटना से बचा जा सके।

पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित हो और घाट पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गोताखोरों की उपस्थिति और पानी में बैरिकाडिंग करने का आदेश दिया। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सादे वस्त्र में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की बात कही, ताकि शांति और सद्भाव बनाए रखा जा सके। उन्होंने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने की अपील भी की।

जिलाधिकारी ने घाट और वहां तक पहुंचने के मार्गों पर सफाई और प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए, जिससे उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े। एसपी ने बलुआ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और गोताखोरों तथा नाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय पर रोका जा सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!