fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली डीएम ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी जानी, विभागाध्यक्षों को कार्मिकों का डेटा फीडिंग कराने का दिया निर्देश, बोलीं, 31 अक्टूबर के बाद रुकेगा वेतन

चंदौली। जिला प्रशासन नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ईशा दुहन ने एनआईसी में अफसरों संग बैठक की। उन्होंने विभागाध्यक्षों को कार्मिकों की डेटा फीडिंग जल्द कराने के निर्देश दिए। 31 अक्टूबर तक कर्मियों की डेटा फीडिंग न करने वाले विभागाध्यक्षों का वेतन रोकने की चेतावनी दी।

 

उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के कार्मिकों का डेटा आनलाइन फीडिंग करने का कार्य जल्द पूरा करा लिया जाए। जिन विभागों ने अभी तक कार्मिकों का डाटा फीड नहीं किया है, वे दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक प्रत्येक दशा में कार्मिकों का डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा ऐसे विभागों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत समय से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर ली जाए। कार्मिक सेल का गठन समय से करा लिया जाए। अपरिहार्य कारणों को छोड़कर किसी भी कार्मिक की निर्वाचन कार्य से ड्यूटी नहीं काटी जाएगी। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का प्लान पहले से ही तैयार कर लें। कार्मिकों के लिए अच्छी ट्रेनिंग का प्रबंध सुनिश्चित रहे। डीएम ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत वाहनों का अधिग्रहण समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। बैलट बॉक्स की उपलब्धता के साथ ही ट्रेनिंग का बेहतर प्लान तैयार करें। समय से मतपत्रों की छपाई करा ली जाए। नामांकन केंद्रों, पार्टी रवाना स्थलों, मतगणना स्थलों आदि को चिह्नित कर वहां समय से समस्त आवश्यक प्रबंध पहले से ही सुनिश्चित कर लें। संबंधित अधिकारीगण इन स्थलों का अविलंब भ्रमण कर लें। मतदान केंद्रों का सत्यापन करा लिया जाए। सभी मतदान केंद्रों एवं बूथों का भ्रमण कर वहां सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराएं। जो भी कमियां मिलें उन्हें समय रहते दूर करा लें। नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित समस्त प्रभारी अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारीगण निर्वाचन से संबंधित सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करते हुए समस्त तैयारियां समय से कराना सुनिश्चित करें। अधिकारीगण टीम भावना के साथ आपस में समन्वय बनाते हुए आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अहम योगदान देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डा. वाईके राय समेत अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!