चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : आपरेशन कायाकल्प में शिथिलता पर बीडीओ, बीईओ व एडीओ को चेतावनी, डीएम ने अफसरों को दी सख्त हिदायत

चंदौली। अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की। इस दौरान योजना की खराब स्थिति पर नौगढ़ बीडीओ, बीईओ व एडीओ पंचायत के साथ ही चकिया बीडीओ को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि शासन की प्राथमिकता में शामिल कार्यों को गंभीरता के साथ करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद आपरेशन कायाकल्प में अपेक्षित प्रगति नहीं दिख रही है। यह अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों को अविलंब पूरा कराया जाए। अगली बैठक से पूर्व विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का काम जरूर करा लें। कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत पूर्ण किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट के साथ फोटोग्राफ्स भी अवश्य उपलब्ध कराया जाए। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं आवश्यक बिंदुओं के सत्यापन हेतु जिला एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण करें। विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो। मेन्यू के अनुसार गुणवत्ता युक्त मिड डे मील बच्चों को दिया जाए। कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस डा. वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!