fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : ग्राम पंचायत अधिकारी ने गबन कर ली लाभार्थियों की शौचालय की धनराशि, डीपीआरओ ने किया निलंबित

चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने सकलडीहा ब्लाक में तैनात पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारी विकास कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। शहाबगंज ब्लाक में तैनाती के दौरान लाभार्थियों की शौचालय की धनराशि गबन करने का आरोप लगा था। इसकी जांच कराने के बाद डीपीआरओ ने कार्रवाई की। निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी को फिलहाल शहाबगंज ब्लाक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

 

जांच आख्या के अनुसार शहाबगंज के बेन गांव में व्यक्तिगत शौचालय के लिए चयनित 481 लाभार्थियों में 161 के शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। सभी शौचालयों की धनराशि निकाल ली गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खरौझा में कुल 464 शौचालयों के सापेक्ष कुल 38 शौचालय नहीं बने है। इस मामले में एडीओ (पंचायत) की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी से आख्या मांगा गया ‌था। लेकिन, उन्होंने अफसरों को आख्या देना उचित नहीं समझा। ऐसे जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआरओ ने विकास कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। इसके अलावा डीपीआरओ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया है। जो एक पखवारे के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने बताया कि व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में धांधली और सरकारी धनराशि को गबन करने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!