
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया ब्लाक के ग्राम सभा केराडीह में गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से गरीब की मड़ई जल गई। उसमें रखा घर-गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भुक्तभोगी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

शहाबगंज थाना अंतर्गत केराडीह गांव निवासी करैला पुत्र रामपति मडई में रह कर अपना जीवन यापन करते थे। गुरुवार को कतिपय कारणों से मड़ई में आग लग गई, जिससे उसमें सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने न सिफ आग बुझाई बल्कि प्रधान यशवंत चौहान के नेतृत्व में भुक्तभोगी को एक हफ्ते का राशन तथा तिरपाल मुहैया कराया। हलका लेखपाल ने मौका मुआयना कर मुआवजे के लिए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

