fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

अफसरों ने चंदौली को कहां से कहां पहुंचा दिया, केंद्रीय मंत्री के एक सवाल ने खोल दी पोल, बगले झांकने लगे अधिकारी

चंदौली। वित्त राज्यमंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि के क्षेत्र में बेहतर काम करने के निर्देश दिए। अफसरों से सवाल किया कि 2019-20 में आयोग की रैंकिंग में देश में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाला जिला आखिर 2022 में कैसे 111 वें स्थान पर पहुंच गया। इस पर अधिकारी बगले झांकते नजर आए।

उन्होंने कहा कि शीर्ष पर पहुंचने की ललक होनी चाहिए, तभी सुधार होगा। आकांक्षी जनपदों के लिए नीति आयोग की ओर से बनाए गए मानकों पर तेजी से कार्य करते हुए अच्छी प्रगति की जरूरत है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन व मूलभूत सुविधाओं के बारे में मानक के अनुरूप अपेक्षित प्रगति होनी चाहिए। नीति आयोग के जिन मानकों में जनपद पीछे है उस पर बेहतर कार्य करने की जरूरत है। बोले, जन सामान्य के लिए संचालित योजनाओं पर विशेष फोकस किया जाए। जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शीघ्र शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो सके, इसके लिए ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं में और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के किसानों की आय में वृद्धि के लिए चंदौली काला चावल मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें और जिले को देश के सभी आकांक्षी जनपदों में प्रथम स्थान पर लाने में विशेष प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बैठक के प्रारंभ में जनपद में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रमों एवं प्रगति के विषय में अवगत कराया। कहा कि नीति आयोग के मानकों पर जनपद में बेहतर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में बेसिक शिक्षा के ढांचागत विकास व शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। गुणवत्ता प्रभावित सभी बस्तियों को पाइप पेयजल योजना से आच्छादित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में ओपन जिम व खेलकूद के मैदान बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जिले में काला चावल की खेती व्यापक रूप से किसानों की ओर से की जा रही है। विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सभी एसडीएम, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, डीआईओएस डा. वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!