fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सफाईकर्मियों से परेशान ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को लिखा पत्र

चंदौली। नौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी में सफाई कर्मियों की लापरवाही से महिला ग्राम प्रधान भी त्रस्त हैं। साफ-सफाई नहीं होने से गांव में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। आजिज ग्राम प्रधान नीलम ओहरी ने ने जिला पंचायत राज अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सफाईकर्मियों की शिकायत की है।
ग्राम प्रधान ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि नौगढ़ में एक मुख्य कस्बा बाजार होने के चलते यहां पर सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहते हैं। वहीं कस्बा बाजार से सटे हुए ही ग्राम पंचायत बाघी में तहसील मुख्यालय खंड विकास कार्यालय भी मौजूद है, लेकिन सफाई कर्मी नदारद रहते हैं। ग्राम प्रधान के अनुसार ग्राम पंचायत बाघी में दो सफाईकर्मियों धनतेरस और अरविंद की नियुक्ति की गई है। लेकिन दोनों सफाईकर्मी मिलकर एक दैनिक मजदूर को दो सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से देकर सफाई कराते हैं। इतना करने पर भी पूरी सफाई नहीं होती। क्योंकि ग्राम पंचायत में सात बस्तियां है और आबादी लगभग छह हजार पांच सौ है। ऐेसे में जगह.जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है, मंदिर के रास्ते पर भी कूड़े का ढेर लगा है। ग्राम प्रधान ने सहायक विकास अधिकारी को भी कई बार अवगत कराया लेकिन सफाईकर्मी फिर भी नहीं सुधरे। अब ग्राम प्रधान नीलम ओहरी ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराया है।

Back to top button