ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: चंदौली में दर्दनाक हादसा, बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई बाइक, दो युवा फुटबॉलरों की मौत

चंदौली। रविवार की सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर से हृदयविदारक खबर सामने आई है। बंद रेलवे फाटक पार करते समय मेमो ट्रेन की चपेट में आने से बाइकसवार दो युवा फुटबॉलरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोई गांव के पास तक चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया आरपीएफ और चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

चकिया के अरारी निवासी प्रमोद पासवान 24 वर्ष अपने मामा के घर दयालपुर रहता था। वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था और तारापुर के पास खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबॉल खेलने जाता था। रविवार की सुबह जीवनपुर निवासी अपने फुटबॉलर दोस्त आकाश यादव 22 वर्ष पुत्र मुनिलाल यादव के साथ बाइक से प्रैक्टिस के लिए जा रहा था तारापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद फाटक पार करते समय दोनों मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोही गांव तक चली गई।  घटना की जानकारी होते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद आरपीएफ और चौकी पुलिस भी पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गई। दो युवा खिलाड़ियों की मौत से न सिर्फ परिजन बल्कि ग्रामीण भी काफी आहत नजर आए।

Back to top button
error: Content is protected !!