क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली न्यूज: हाईवे पर दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा अंडरपास (NH-19) के पास रविवार को दो पक्षों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।

झगड़े के दौरान करीब 10 से 15 महिला और पुरुष शामिल रहे, जिन्होंने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया। अचानक हुई मारपीट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीर भी दहशत में भागते नजर आए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए देखा जा रहा है। झगड़े में महिलाएं भी लाठी-डंडे चलाती नजर आईं।

Back to top button