चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

चंदौलीः गहिरी में बह रही भागवत रस की धार, संगीतमय कथा सुन भाव विभोर हो रहे श्रद्धालु

चंदौली। सदर विकास खंड के गहिरी गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ 14 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेगा। बाल व्यास पंडित जयंतुजय महाराज संगीतमय प्रवचन के जरिए श्रद्धालुओं को भक्तिरस का पान करा रहे हैं।

कलश यात्रा के साथ महाआयोजन का आगाज हुआ। शुक्रवार को बाल व्यास पंडित जयंतुजय महाराज ने नारद व्यास संवाद, पांडव चरित्र और श्री शुकदेव आगमन की कथा सुनाई। 16 अप्रैल को कपिल देवहूति संवाद और ध्रुव चरित्र भागवत दृष्टांत का संगीतमय व्याख्यान होगा। कथा का शुभारंभ डॉ महेंद्र नारायण पांडे मुख्य यजमान के हाथों किया गया। आयोजन के सूत्रधार वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ केएन पांडेय, अनिल पांडेय, प्रदीप पांडेय, कुंदन यादव, अभिषेक उपाध्याय, गोल्डन पांडेय, सामंत पांडेय, हरे राम पांडेय, मिथिलेश मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, रिंकू पासवान, शिवानंद पटेल, बहादुर यादव, अरविंद पांडेय आदि की सहभागिता रही।

Back to top button
error: Content is protected !!