क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गंगा में कूदा किशोर, घर से झगड़ा कर गुस्से में निकला था, पुलिस व गोताखोर कर रहे तलाश

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव के पास सोमवार की सुबह 14 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थिति में गंगा में डूब गया। किशोर घर से झगड़ा कर गुस्से में निकला था। गंगा घाट पर मवेशी चरा रहे कुछ ग्रामीणों नज़र पड़ी तो उन्होंने पानी में कूदकर किशोर को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश कर रही है।
चतुर्भुजपुर निवासी राजेश यादव का पुत्र अभय यादव उर्फ चिंटू 14 वर्ष साइकिल से सहजौर गांव के गंगा घाट पर पहुंचा। दुर्गा मंदिर के पास साइकिल खड़भ् की और नदी में कूद पड़ा। देखते ही देखते वह वह गहरे पानी में समा गया। घाट किनारे मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने डूब रहे किशोर को बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया और अंत में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से डूबे किशोर की तलाश में जुट गई है। तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नदी में डूबे किशोर की तलाश की जा रही है। वह किन परिस्थितियों में डूबा इसका भी पता लगाया जा रहा है। एनडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!