चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः राज्य मंत्री के हाथों स्मार्टफोन पाकर इस महाविद्यालय के विद्यार्थी हो गए गदगद

चंदौली। मुगलसराय स्थित लालबहादुर डिग्री कालेज में शनिवार को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू गुरु और मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने छात्र-छात्रओं में स्मार्टफोन का वितरण किया। साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इसके पहले मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र, विशिष्ट अतिथि रमेश जायसवाल, प्रबंधक राजेश तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र व पं पारसनाथ तिवारी के प्रतिमा पर पर माल्यार्पण किया।
राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में लोग घरो मे कैद थे उस वक्त आनलाइन शिक्षण ही छात्र छात्राओं के लिए विकल्प था। प्रदेश के मुख्यमंत्री इस बात से वाकिफ थे कि स्मार्टफोन सभी विद्यार्थियों के पास नहीं है, इस कारण वे आनलाइन कक्षाओं से वंचित रह जा रहे हैं। इसी बात ध्यान में रखकर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने का संकल्प लिया। आज उनका संकल्प मूर्त रूप ले रहा है। मोबाइल फोन को छात्रों के चहुंमुखी विकास का सर्वाेत्तम साधन माना जा सकता है। इसके प्रयोग के लिए शिक्षक एवं अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन देना चाहिए जिससे छात्र इसका दुरूपयोग न कर सकें। अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान तकनीकी दौर में मोबाइल छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और लाभदायक है। इसका उपयोग अपने ज्ञान में वृद्धि के लिए करेंगे तो इक्कीसवीं सदी में भारत पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित होगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. उदयन मिश्र, एसडीएम मनोज पाठक, डात्र संजय पांडेय, डा. इशरत जहां, प्रमोद तिवारी, सियाराम पाठक, मनीष गुप्ता, दीनबंधु तिवारी, संजय पांडेय, कामेश सिंह, सीताराम यादव, हर्षवर्धन सिंह मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!