fbpx
चंदौलीहेल्थ

डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया से बचाएगा ड्रेस कोड, शिक्षा निदेशालय से गाइडलाइन जारी, अब ऐसे स्कूल जाएंगे बच्चे

चंदौली। इस समय डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बड़े-बुजुर्गों के साथ ही बच्चे भी इससे अछूते नहीं है। ऐसे में शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। डेंगू (Dengue) व चिकनगुनिया से बचाव के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बाकायदा गाइडलाइन जारी है। सभी जिलों में इसका पालन कराने का निर्देश दिया है। बच्चों को पूरी आस्तीन की शर्ट व फुल पैंट पहनकर ही स्कूल जाना होगा।

 

बच्चों के ड्रेस कोड (dress code)  के साथ ही नियमित प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग व मच्छरजनित बीमारियों के बारे में बताया जाएगा। गांवों में जनजागरुकता रैलियां निकाली जाएंगी। स्कूल परिसर में स्थित पानी की टंकियों की नियमित सफाई, विद्यालय परिसर के आसपास कहीं जलभराव न हो, हैंडपंप, हैंडवाश के पास नियमित सफाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्कूल के आसपास की झाड़ियों को काटने के साथ ही सफाई, एसएमडीसी की बैठकों में डेंगू व संचारी रोगों पर चर्चा व जागरुकता पर जोर दिया जाएगा। इस कार्य में विभाग के साथ स्थानीय संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। यदि स्कूल में किसी बच्चे को बुखार आया तो तत्काल उसका नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराना होगा। दरअसल, डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग विशेष एहतियात बरत रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!