क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कुएं में मिला युवती का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बीजराड़ गांव (विजयपुरवा) स्थित एक कुएं में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने चकिया पुलिस को सूचना दी। कोतवाल मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। ग्रामीण नहीं बता सके कि युवती कहां की रहने वाली। बहरहाल पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

गुरुवार की देर शाम चकिया थाना क्षेत्र के बीजराड़ गांव के कुएं में ग्रामीणों ने युवती का शव देखा। तकरीबन पूरा गांव मौके पर जुट गया। ग्रामीणों की सूचना पर चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल के पास पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!