क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बीजेपी नेता के मनबढ़ पुत्र का कारनामा, चाय नहीं बनाने पर विक्रेता को खौलते दूध से नहलाया, मुकदमा

चंदौली। मनबढ़ युवकों ने चाय नहीं बनाने पर विक्रेता पर खौलता दूध उड़े़ेल दिया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष का पुत्र भी शामिल है। घटना नवीन मंडी परिसर के समीप की है।
जसुरी गांव निवासी धर्मेंद्र कृषि मंडी के पास चाय की दुकान चलाता है। आरोप है कि विगत दो दिन पूर्व मझवार निवासी अंकित सिंह, मैढ़ी का अंकित यादव और लाखन सुबह दुकान पर पहुंचे और चाय मांगी। विक्रेता ने कहा कि चाय खत्म हो गई है। मनबढ़ युवकों ने तत्काल चाय बनाने की फरमाइश की, जिसे विक्रेता ने अनसुना कर दिया। इससे नाराज युवकों ने विक्रेता संग मारपीट की और दुकान पर रखा खौलता दूध उसपर उड़ेल दिया और भाग निकले। दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सदर कोतवाली पुलिस ने विक्रेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बयान के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मझवार निवासी अंकित सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष का पुत्र है, जिसका नाम पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में सामने आ चुका है। बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। सदर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है

Back to top button
error: Content is protected !!