चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, बालू लदे चार ट्रैक्टर सीज

चंदौली। अवैध ढंग से बालू का खनन करने वालों पर शिकंजा कस गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर खनन, राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बालू लदे चार ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया गया। वहीं दो ट्रकों का चालान किया गया। सख्ती से खनन माफियाओं में खलबली मची रही।

जिले में अवैध ढंग से बालू खनन किसी से छिपा नहीं है। अक्सर सड़कों पर बालू लादकर ट्रैक्टर-ट्राली परिवहन करते हैं। विभागीय अधिकारियों की सुस्ती की वजह से यह बदस्तूर जारी था। जिलाधिकारी ने पिछले दिनों कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक के दौरान कम राजस्व वसूली पर कई विभागाध्यक्षों की क्लास लगाई थी। वहीं प्रवर्तन की कार्रवाई तेज करते हुए राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम अविनाश कुमार व खनन अधिकारी अरविंद कुमार ने संयुक्त टीम बनाकर बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रकों की जांच की। इस दौरान चार ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया। वहीं दो ट्रकों का चालान किया गया। एसडीएम ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!